सरकाघाट, मंडी : नागरिक अस्पताल सरकाघाट में लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिलने के चलते दूर-दूर जाकर इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में यह अस्पताल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में असमर्थन साबित हो रहा है.
विशेषज्ञ डॉक्टरों की दरकार
यहां पर रोजाना 400 से 500 ओपीडी होती है और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की एक लाख के करीब आबादी इस अस्पताल पर निर्भर करती है. ऐसे में यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां पर गायनी, ईएनटी, ऑर्थो और सर्जन की बहुत अधिक जरूरत है. लोगों का कहना है कि पहले इस अस्पताल में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर होते थे, मगर अब यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है. वहीं, जहां इस अस्पताल में 14-15 डॉक्टर मरीजों को डील करते हैं, वहीं उन मरीजों को डील करने के लिए मात्र तीन ही फार्मासिस्ट हैं जो कि यहां पर मरीजों की संख्या और आबादी को देखते हुए बहुत कम हैं. लोगों ने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द यहां पर विशेशज्ञ डॉक्टरों सहित दो फार्मासिस्ट भी नियुक्त किए जाएं.