मंडी: देश और दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के मुश्किल वक्त से गुजर रही है. देश की इस लड़ाई में हर व्यक्ति अपनी भूमिका अदा कर रहा है. बात अगर कोरोना वॉरियर्स की जाए तो ये लोग ढाल बनकर इस महामारी से देश की रक्षा कर रहे हैं. इस संकट के समय में ये लोग अभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.
अपनों से दूर रहकर जनसेवा करने का जज्बा वाकई में इन्हें कोरोना योद्धा बनता है. मंडी शहर में सफाई कर्मचारी भी इन्ही वॉरियर्स में शुमार हैं. जो आपकी और हमारी सेहत का ख्याल रखने के लिए निष्काम भाव से अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. इन फाइटर्स का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में उन्हें संक्रमण फैलने की चिंता तो सताती रहती है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ समाज की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. जब शहर को ही साफ नहीं रखेंगे तो संक्रमण को फैलने से कैसे रोक पाएंगे.
सफाई कर्मचारियों से लेकर नगर परिषद का हर कर्मचारी ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर बताती हैं कि सफाई कर्मचारियों से लेकर नगर परिषद का हर कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहे हैं.