हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपनी सुरक्षा से पहले दूसरों की कर रहे चिंता, ऐसे हैं मंडी के ये कोरोना वॉरियर्स - corona virus

मंडी में सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी और जोनल अस्पताल मंडी की सुरक्षा में तैनात एचएएसआई अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का ख्याल रख रहे हैं. मंडी के सफाई कर्मचारी बिना छुट्टी लिए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

special story on Corona warriors in mandi district
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Jun 21, 2020, 9:16 PM IST

मंडी: देश और दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के मुश्किल वक्त से गुजर रही है. देश की इस लड़ाई में हर व्यक्ति अपनी भूमिका अदा कर रहा है. बात अगर कोरोना वॉरियर्स की जाए तो ये लोग ढाल बनकर इस महामारी से देश की रक्षा कर रहे हैं. इस संकट के समय में ये लोग अभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.

अपनों से दूर रहकर जनसेवा करने का जज्बा वाकई में इन्हें कोरोना योद्धा बनता है. मंडी शहर में सफाई कर्मचारी भी इन्ही वॉरियर्स में शुमार हैं. जो आपकी और हमारी सेहत का ख्याल रखने के लिए निष्काम भाव से अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. इन फाइटर्स का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में उन्हें संक्रमण फैलने की चिंता तो सताती रहती है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ समाज की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. जब शहर को ही साफ नहीं रखेंगे तो संक्रमण को फैलने से कैसे रोक पाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

सफाई कर्मचारियों से लेकर नगर परिषद का हर कर्मचारी ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर बताती हैं कि सफाई कर्मचारियों से लेकर नगर परिषद का हर कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहे हैं.

बिना छुट्टी लिए लगातार समाज के लिए काम करना कहां इतना आसान होता है? खुद की जान को मुसीबत में डालकर दूसरों की जान बनाने का भाव रखना ही तो इन्हें कोरोना वॉरियर्स बनाता है.

अस्तपलात में डॉक्टरों के साथ-साथ स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी भी कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं. जोनल अस्पताल मंडी की स्टाफ नर्स तृप्ता ने तो यहां तक कह दिया कि उनका प्रोफेशन ही लोगों की सेवा करना है. अस्पताल के अंदर और बाहर अपनी सेवाएं देने वाले ये कोरोना वॉरियर्स बेमिसाल है. जोनल अस्पताल मंडी की सुरक्षा में तैनात एचएएसआई ज्ञान चंद भी हॉस्पिल आने वाले लोगों से सावधानी बर्तने की अपील कर रहे हैं.

कोविड-19 के मुश्किल दौर में सभी कोरोना वॉरियर्स को सलाम. सरहदों पर डटे भारतीय सेना के जवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है तो वहीं ये कोरोना वॉरियर्स देश के अंदर लोगों का ख्याल रख अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को मिला रोजगार, 125 दिनों के लिए मिलेगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details