हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना की जांच के लिए लगाया गया स्पेशल कैंप, रविवार को भी की जाएगी सैंपलिंग - Special camp corona sampling

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी शहर के सेरी मंच, खलियार, पुलिस लाइन पड्डल और जेल रोड शिव मंदिर के समीप कोरोना सैंपल लिए. सेरी मंच पर लगे कैंप के दौरान 25 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई. जिसमें एक व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मंडी में कोरोना की जांच
मंडी में कोरोना की जांच

By

Published : Dec 12, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:19 PM IST

मंडी: जिला में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान के तहत विशेष सैंपल एकत्र करने के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत 12 और 13 दिसंबर को मंडी नेरचौक और सुंदरनगर में कैंप लगाए जाएंगे.

शहर में लिए गए कोरोना सैंपल

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी शहर के सेरी मंच, खलियार, पुलिस लाइन पड्डल और जेल रोड शिव मंदिर के समीप कोरोना सैंपल लिए. सेरी मंच पर लगे कैंप के दौरान 25 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई जिसमें एक व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मंडी में कोरोना की जांच

सितंबर से नवंबर तक कोरोना मामलों में इजाफा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सितंबर से नवंबर तक जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि शहरों में लोग व्यस्त होने के कारण सैंपल देने नहीं पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने हिम सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार और रविवार को कोरोना से सैंपल एकत्र करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया है.

वीडियो

सैंपल एकत्र करने के लिए दो टीमों का गठन

डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी शहर में कोरोना सैंपल एकत्र करने के लिए दो टीमों का गठन किया है जो शहर में 5:00 बजे तक लोगों के कोरोना सैंपल एकत्र करेगी. उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पड्डल में पुलिस लाइन पास व जेल रोड में शिव मंदिर के समीप और 2:00 बजे से 5:00 बजे तक सेरी मंच व भयोली में भीमा काली मंदिर के समीप स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के लिए सैंपल लेंगे.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फ्री सुविधा

आपको बता दें कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत सैंपल एकत्र कैंप के जरिए लोगों को उनके घर द्वार के समीप सैंपल देने की निशुल्क सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही है, वहीं सैंपल की रिपोर्ट भी कुछ ही देर में सौंप दी जा रही है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.
ये भी पढ़ें-कोरोना सैंपल जांच के लिए कैंप में दिखी कॉर्डिनेशन की कमी, लोगों को 2 घंटे करना पड़ा इंतजार

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details