हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

13 को होगी TGT-आर्ट्स की परीक्षा, कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थियों के लिए छिपणू होगा केन्द्र - TGT-ARTS

13 दिसंबर को होने वाली टीजीटी-आर्ट्स के पदों की परीतक्षा कोरोना की चपेट में आए हुए उम्मीदवार डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर छिपणू में परीक्षा दे सकेंगे. छिपणू के विशेष परीक्षा केन्द्र में डॉ.रजनीश को केंद्र अधीक्षक के रूप तैनात किया गया है जो परीक्षा केन्द्र में विशेष प्रबन्ध करेंगे.

ADM श्रवण मांटा मंडी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट
ADM श्रवण मांटा

By

Published : Dec 12, 2020, 6:57 PM IST

मंडी­:13 दिसंबर को होने वाली टीजीटी-आर्ट्स के पदों के लिए को जिला मंडी के विभिन्न केन्द्रों में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. मंडी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रवण मांटा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की चपेट में आए हुए उम्मीदवार डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर छिपणू यह परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना निवारक उपायों के मद्देनजर डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर छिपणू को कोविड पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए विशेष परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

परीक्षा केंद्र में अधीक्षक को जाएगा तैनात

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रवण मांटा ने बताया कि छिपणू के विशेष परीक्षा केन्द्र में डॉ.रजनीश को केंद्र अधीक्षक के रूप तैनात किया गया है जो परीक्षा केन्द्र में विशेष प्रबन्ध करेंगे. इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर में सेवाएं दे रहे कुछ कर्मचारियों को पर तैनात किया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश चयन आयोग के द्वारा यह परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है जिसमें प्रदेशभर से 23 हज़ार 137 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details