हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोस चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मंडी प्रशासन ने दिव्यांगों के लिए किए कुछ ऐसे इंतजाम

लोकसभा चुनाव को मतदाताओं के लिए अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है. जिले में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : May 16, 2019, 9:30 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव को मतदाताओं के लिए अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है. चुनाव में दिव्यांगजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए की जिले में विशेष सुविधाएं की गई हैं. जिले में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

बता दें कि ये बूथ उपमंडल सुंदरनगर में बनेड़ 11-ए और उपमंडल बल्ह में वृद्ध आश्रम भंगरोटू 60-ए में बनाए गए हैं. जिले में कुछ पोलिंग बूथ पर सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ भी दिव्यांगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि मुद्रित साइनेज की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जिले के हर एक मतदान केंद्र पर डमी बैलेट शीट उपलब्ध होगी, जिसकी मदद से वे उम्मीदवारों के बारे में जान सकेंगे.

मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की आवाज से वोट डालने का पता लगेगा. वहीं, श्रवण बाधितों को ईवीएम का बटन दबाते ही लाइट संकेत से वोट डालने का पता लगेगा. उनके लिए मतदान केंद्रों पर विजुअल संकेत लगाए जाएंगे. प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के घरों में जाकर आग्रह पत्र एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा ही तैयार उपहार देकर उनसे लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी का अनुरोध किया जा रहा है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है, जिस पर वे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हैं. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों की सहायता के लिए दो-दो सहायक मौजूद रहेंगे.

जानकारी देते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए चुनाव सम्पन्न करवाने की पक्की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता अच्छे से मतदान में भाग ले सकें इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details