मंडी: जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर के तहत मुख्य धार्मिक स्थान मच्छयाल में राणा खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बन रहा यह पुल अपनी तरह का एक अनूठा पुल है. बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बन रहे इस शानदार पुल का काम मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. राणा खड्ड पर बन रहे इस पुल की अनुमानित लागत करीब 8 करोड़ रुपए है.
मार्च 2024 तक पूरा होगा पुल का काम! मौजूदा समय में इस पुल का करीब 75 से 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लोक निर्माण विभाग ने शेष बचे हुए काम को मार्च 2024 तक पूरा करके इस पुल को मच्छयाल के लोगों को समर्पित करने का लक्ष्य रखा है. इस पुल के बनने से जहां जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बेहतर और आसान हो जाएगी. वहीं, मच्छयाल स्थित धार्मिक स्थल में रिलिजियस टूरिज्म एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. जिससे यहां के लोगों को रोजगार में भी फायदा मिलेगा.
40 मीटर लंबा होगा यह पुलः मच्छयाल में राणा खड्ड पर बन रहा यह पुल 40 मीटर लंबा होगा. यह स्पैन बो स्ट्रिंग आर्क पुल डबल लेन होगा. इस पुल के बनने से इस रोड पर भारी और माल वाहक गाड़ियों का आवागमन भी आसानी से शुरू हो जाएगा. जिससे जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं रोड के साथ लगती लाखों की आबादी लाभान्वित होगी. इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से मच्छयाल आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी आसानी होगी और इससे क्षेत्र में टूरिज्म एक्टिविटी को भी बल मिलेगा.