हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में हुई मारपीट वाले वायरल वीडियो का ये था कारण, SP मंडी ने की बच्चों की काउंसलिंग

मंडी के एक निजी स्कूल के बच्चों की लड़ाई की वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. बच्चों के परिजनों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है.

स्कूली बच्चों की फाइट

By

Published : Aug 14, 2019, 4:36 PM IST

मंडी: मंडी शहर के एक निजी स्कूल के बच्चों की लड़ाई की वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. लड़ाई होने का कारण सोशल मीडिया पर किए गया कमेंट बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इन बच्चों ने किसी पोस्ट को लेकर कमेंट किए, जिस कारण ये विवाद बड़ा और सोशल मीडिया की ये लड़ाई रियल फाइट में बदल गई.

गौरतलब है कि सोमवार को ये वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 5-6 लड़के मिलकर एक अकेले लड़के की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पहले ये लड़का कुछ बात करता है और उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जाती है. शुरुआत में एक लड़का पेट पर लात मारता है और उसके बाद इधर-उधर खड़े लड़के मधुमक्खियों के झूंड की तरह एक अकेले लड़के पर टूट पड़ते हैं. वहीं, मौजूद एक अन्य बच्चे ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-पगडंडियों पर सीढ़ी लगाकर इस गांव के बच्चे पहुंच रहे स्कूल, बरसात ने बढ़ा दी मुश्किल

एसपी मंडी ने मामले की जांच के आदेश दिए तो ये वीडियो मंडी शहर के एक नीजी स्कूल के बच्चों का निकला. इसके बाद पुलिस ने स्कूल जाकर सभी बच्चों के अभिभावकों को वहां बुलाया और बच्चों की काउंसलिंग की. जिस बच्चे के साथ मारपीट हुई है उसके परिजनों ने किसी भी तरह का मामला दर्ज करवाने से इनकार किया और उसके बाद ये मामला आपसी सहमति से सुलझ गया.

वीडियो

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है और बच्चों की काउंसलिंग की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details