हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अफवाहों पर ध्यान न दें लोग, पुलिस को बताएं, तुरंत होगी कार्रवाई: SP मंडी - कोरोना वायरस

एसपी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलकर लड़ने से जीत मिलेगी. आपसी भाईचारा बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें. सोशल मीडिया सहित किसी भी तरीके से अफवाह फलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

sp mandi on rumours related to corona virus
पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा

By

Published : Apr 7, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 10:29 AM IST

मंडी: पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. साथ ही यह भी आग्रह किया कि यदि कोई अफवाह फैलाए तो पुलिस को बताएं, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

एसपी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलकर लड़ने से जीत मिलेगी. आपसी भाईचारा बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें. सोशल मीडिया सहित किसी भी तरीके से अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना पर अभी तक कुल 92 केस दर्ज किए गए हैं. 50 के करीब गाड़ियां जब्त की गई है.

वीडियो

एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने हिदायत देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी कर्फ्यू पास का किसी भी तरह से दुरूपयोग न करें. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिना काम के बाजार में घूमने एवं गाड़ियों के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें.

गुरदेव चंद शर्मा ने लागों से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति हाल ही में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुआ है और अभी तक प्रशासन को इस बारे जानकारी नहीं दी है, वह बिना देरी किए पुलिस व प्रशासन को अपनी यात्रा की सूचना दे.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान मंडी जिलावासियों ने पुलिस का बहुत साथ दिया है. उन्होंने इस सहयोग के लिए लोगों का आभार जताते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.

Last Updated : Apr 7, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details