हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सात राज्यों में सक्रिय था ATM क्लोनिंग वाला गिरोह, पूछताछ में हुआ खुलासा - Demo video

मंडी शहर में एटीएम क्लोनिंग कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पुलिस को अभी तक आरोपियों से 2 स्कीमिंग डिवाइस, 7 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड और 2 लाख 89 हजार की नकदी बरामद हुई है. डुप्लीकेट एटीएम (एटीएम क्लोन) बनाकर ठगी करने वाला गिरोह उत्तर भारत के सात से अधिक राज्यों में फैला हुआ है.

ATM cloning case
ATM cloning case

By

Published : Feb 3, 2021, 8:13 PM IST

मंडीःबीते दिन जिला पुलिस ने मंडी शहर में डुप्लीकेट एटीएम बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इनसे पुलिस को अभी तक 2 स्कीमिंग डिवाईस, 7 सिम कार्ड, 3 मोबाईल फोन, 25 एटीएम कार्ड और 2 लाख 89 हजार की नकदी बरामद हुई है. एटीएम क्लोनिंग के जरिए ठगी करने वाला ये गिरोह उत्तर भारत के सात राज्यों में सक्रिय था.

हैरान करने वाली बात यह भी है कि इसे अंजाम देने वाले सभी युवा 20 वर्ष से भी कम उम्र के हैं. यह खुलासे आज एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने आयोजित पत्रकार वार्ता में किए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह तीनों युवा बीती 28 जनवरी को पठानकोट से होते हुए मंडी आए थे और यहां एक होटल में रूके हुए थे. जांच में ये भी पता चला है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को यह कुल्लू भी गए थे.

वीडियो.

शातिरों नें सॉफ्टवेयर की मदद से स्कीमिंग डिवाइस बनाए

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इन युवाओं ने किसी सॉफ्टवेयर की मदद से स्कीमिंग डिवाइस बनाए हैं. जिनके पास जीएसएम चिप वाले एटीएम नहीं हैं यह उन्हीं को अपना शिकार बना रहे हैं. एटीएम रूम में पहले से अपनी मौजूदगी रखते हुए यह युवा मदद के बहाने से एटीएम को लेकर उसे स्कैन कर देते हैं और चुपके से उसका पिन भी देख लेते हैं.

शालिनी अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक मंडी.

उसके बाद यह उसका डुप्लीकेट एटीएम यानी एटीएम क्लोनिंग के जरिए ठगी को अंजाम देते हैं. मंडी जिला में अभी तक ऐसी दो शिकायतें आई हैं. जिनपर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इनके निशाने पर हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ओपरेटिव बैंक के ही एटीएम थे. इसमें मंडी और सुंदरनगर के एटीएम मुख्य रूप से शामिल हैं.

डेमो वीडियो बनाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

पुलिस पूछताछ में अभी तक इन युवाओं ने खुद को हरियाणा का रहने वाला बताया है और यह भी बताया कि इनकी यह ठगी जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चल रही थी. हिमाचल में अभी इनका आगमन हुआ ही था कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है.

शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना एटीएम न दें और न ही पिन बताएं. उन्होंने कहा कि यह युवा किस तरह से धोखाधड़ी कर रहे थे. उसको लेकर पूरा एक डैमो वीडियो बनाकर लोगों को इस फ्रॉड के प्रति जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःआधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details