मंडी. कोरोना वायरस के खौफ के बीच मंडी जिला पुलिस ने सुरक्षा को लेकर एमएचए की गाइडलाइन पर एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेंटिंग प्रॉसिजर को लागू कर दिया है. मंडी जिला में एसपी ऑफिस से लेकर सभी थानों में स्टैंर्ड्ड आपरेटिंग प्रोसिजर को लागू कर दिया गया है.
इसके तहत एसपी ऑफिस, डीएसपी ऑफिस, सभी थानों और पुलिस चौकियों में बैरिकेडिंग करके शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के लिए एक निर्धारित स्थान चिन्हित कर लिया गया है. निर्धारित स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. किसी व्यक्ति के शिकायत लेकर आने पर उसे निर्धारित स्थान पर ही रोक दिया जाएगा.सं बंधित अधिकारी उसी स्थान पर आकर उसकी बात सुनेगा.
वहीं, मामला गंभीर होने पर और संबंधित संस्थान के प्रभारी को यह लगने पर कि उक्त व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति देनी चाहिए तो ही उसे अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रखने के तहत ही एमएचए की गाइडलाइन पर स्टैंर्ड्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर को लागू किया गया है.उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति एसपी ऑफिस या थानों में बेवजह न जाए और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, इस दिशा में यह प्रयास किए जा रहे हैं.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिला पुलिस के सभी उच्चाधिकारी समय-समय पर थानों, पुलिस चौकियों और नाकों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुलिस कर्मी नियमों का पालन करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके. एसपी ने कहा कि पब्लिक अवेयरनेस के लिए जिला पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का सहारा भी ले रही है.
बता दें कि कुछ दिन पहले कांगड़ा जिला का एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग पूरी तरह से सजग हो गया है और एमएचए की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने में जुट गया है.
ये भी पढ़ें:मंडी के 40 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव, 2 कोरोना संक्रमित भी शामिल