मंडी/सरकाघाट: पुलिस थाना हटली में एक पिता अपने ही बेटे की वजह से मुश्किल में पड़ गया. पिता के नल को लेकर पूछे गए एक सवाल पर बेटा तैश में आ गया और उसने अपने पिता के सिर पर ताले से वार कर दिया.
नल उठवाने की वजह पूछने पर सिर पर मारा ताला
पीड़ित पिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके 2 बेटे हैं. दोनों बेटों ने अपने-अपने घर बनवा लिए है और दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ रहते हैं. पिता ने बताया कि जब 11 जनवरी को जलशक्ति विभाग के लोग पानी का नल लगाने आए तो बड़े बेटे शेर सिंह ने उनके आंगन का नल अपनी आंगन में लगवा लिया. जब इसे लेकर उन्होंने बेटे से सवाल किए तो उसने उनके सिर पर ताला मार दिया.
ताल से वार करने के बाद बेटे ने पिता से की मारपीट