हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोहन लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर हमला, कहा- हिमाचल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे झूठे

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के झूठे दावे किए जा रहे हैं.

सुंदरनगर पूर्व विधायक सोहन लाल
सुंदरनगर पूर्व विधायक सोहन लाल

By

Published : Nov 1, 2020, 6:30 PM IST

मंडी:जयराम सरकार के द्वारा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावों को लेकर एआईसीसी के सदस्य और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला बोला है. सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के झूठे दावे किए जा रहे हैं.

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक शिखर पर हिमाचल के दावे करते नहीं थकते. वहीं, जमीनी सच्चाई आमजन को भोगनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लेटलतीफी के चलते रविवार को सुंदरनगर शहर के भड़ोह क्षेत्र की बीमार महिला की एंबुलेंस में ही जान चली गई. उन्होंने कहा कि इससे बदतर हालत पहले कभी देखने को नहीं मिले हैं.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर अस्पताल के निकट भड़ोह वार्ड की एक महिला को सांस की दिक्कत होने के बाद सुंदरनगर से डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में उपचार के लिए रेफर किया गया. महिला को लेकर एंबुलेंस नेरचोक में कोविड-19 अस्पताल के परिसर में खड़ी रही और एंबुलेंस में महिला मरीज डेढ़ घंटा तक इलाज के लिए तड़पती रही. जबकि अस्पताल स्टाफ रोगी की पर्चियों में ही उलझा रहा.

ये भी पढ़ें-त्योहारी सीजन के चलते मंडी पुलिस ने बढ़ाई गश्त, लोगों को कोरोना के प्रति किया जाएगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details