मंडी:जयराम सरकार के द्वारा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावों को लेकर एआईसीसी के सदस्य और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला बोला है. सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के झूठे दावे किए जा रहे हैं.
पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक शिखर पर हिमाचल के दावे करते नहीं थकते. वहीं, जमीनी सच्चाई आमजन को भोगनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लेटलतीफी के चलते रविवार को सुंदरनगर शहर के भड़ोह क्षेत्र की बीमार महिला की एंबुलेंस में ही जान चली गई. उन्होंने कहा कि इससे बदतर हालत पहले कभी देखने को नहीं मिले हैं.