हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेवा भारती संस्था ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज को सौंपी 30 PPE किट, स्वास्थ्य कर्मियोंं का जताया आभार - ppe kits donated to mandi medical college

समाज सेवी संस्था सेवा भारती मंडी ने मंगलवार को मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए नेरचौक मेडिकल अस्पताल को 30 पीपीई किट (स्क्रीन, शूज, गल्बस, स्पेक्स) भेंट की. सेवा भारती मंडी के प्रधान उदयन उक्खल ने बताया कि यह किट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर देवेंद्र शर्मा को सौंपी है.

Social service organization sevabharti
सेवा भारती ने नेरचौक मेडिकल कालेज को सौंपी PPE किट

By

Published : Apr 29, 2020, 8:57 PM IST

मंडीःसमाज सेवी संस्था सेवा भारती मंडी ने मंगलवार को मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए नेरचौक मेडिकल अस्पताल को 30 पीपीई किट (स्क्रीन, शूज, गल्बस, स्पेक्स) भेंट की. सेवा भारती मंडी के प्रधान उदयन उक्खल ने बताया कि यह किट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर देवेंद्र शर्मा को सौंपी है.

प्रधान उदयन उक्खल ने मेडिकल स्टाफ की सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था सेवा भारती मंडी का कार्यालय जोनल अस्पताल मंडी में है. हर दिन इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे पाना हमारा सौभाग्य है. इस साल सेवा भारती मंडी प्रति दिन जरूरत मंद मरीजों को दवाइयां, स्टाफ को स्टेथोस्कोप, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, ट्रॉली जैसे उपकरण प्रदान कर जोनल हॉस्पिटल मंडी में योगदान दिया.

उदयन उक्खल ने इन सेवाओं के लिए सेवा भारती मंडी से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं, प्रशासन का दावा है कि विकास कार्य शुरू होने से मजदूरों की दिहाड़ी लगने की समस्याएं दूर हुई हैं और अब परिस्थितियां धीरे धीरे सामान्य हो रही है.

कोविड -19 फंड में एक ही परिवार ने दिए 1 लाख

कोविड-19 सॉलिडेटरी रिस्पांस फंड में मंगलवार को मंडी के महेश कुमार एंड कंपनी ने एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी है. तीन अलग-अलग चेक कंपनी की ओर से सतीश कुमार हांडा, महेश कुमार हांडा व मोहित हांडा ने अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग को सौंपे है, जो कि 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार के थे.

अतिरिक्त उपायुक्त ने इसके लिए उनका आभार जताया और अन्य दानी सज्जनों से भी अनुरोध किया कि वे इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को कामयाब बनाने के लिए उदार मन से सहयोग करें.

सेवानिवृत जेई ने बढ़ाए मदद के हाथ

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड से हाल ही में सेवानिवृत हुए कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र कुमार काऊ ने अपने वार्ड नंबर चार की पार्षद नेहा कुमारी को मास्क बनाने के लिए सारा जरूरी सामान अपनी ओर से दिया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए जो भी योगदान हो सके वह करना चाहिए और वह भी हर समय इसके लिए तैयार हैं.

पढ़ेंःचिड़गांव में फिर आग तांडव: 1 युवक जिंदा जला, 10 घर और एक मंदिर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details