करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग में इस महीने से 390 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी. जिनमें हिमाचल सरकार ने दिव्यांग पेंशन के 34, विधवा पेंशन के 66 व वृद्धा पेंशन के 290 मामलों को स्वीकृति प्रदान की है. जिसका भुगतान लाभार्थियों के पोस्टल या फिर बैंक खाते में माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में दीपावली से पहले सैकड़ों लोगों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. बता दें कि पेंशन के ये मामले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे थे.
हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को 1000 से लेकर 1700 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. जिनमें दिव्यांग पेंशन योजना में 40 से 69 फीसदी दिव्यांगों को प्रतिमाह 1150 रुपये, 70 या इससे अधिक फीसदी दिव्यांगों को 1700 रुपए पेंशन मिलेगी. इसी तरह विधवा, एकल नारी व तलाकशुदा महिला को 1150 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. वहीं, 70 साल से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को यही पेंशन 1700 रुपए मासिक मिलेगी. वृद्धा पेंशन के मामलों में भी 70 साल से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1000 रुपए, 70 साल से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1700 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी.