सरकाघाट: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग इससे बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ सरकाघाट में दिखाई दिया, जहां कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सरकाघाट में संयुक्त कार्यालय स्थित लाइसेंस शाखा में सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना करते दिखाई दिए.
दरअसल, 8 अक्टूबर को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व 9 को वाहन पासिंग के लिए बुधवार को टोकन लेने के लिए संयुक्त कार्यालय स्थित लाइसेंस शाखा में कुल 160 लोग बुलाए गए थे, लेकिन यहां 500 से अधिक लोग सुबह 8 बजे से ही लाइनों में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करते लगे, जबकि कार्यालय खुलने का समय 10 बजे का निर्धारित है.
टोकन लेने पहुंचे राजकुमार, अक्षय कुमार, विनोद कुमार, मीना देवी आदि ने बताया कि सुबह आठ बजे से यहां पर हैं, लेकिन 11 बजने के बाद भी टोकन नहीं मिला है. यहां कोई व्यवस्था नहीं है और भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.