हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट के लाइसेंस शाखा में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां - कोरोना से बचाव

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग इससे बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ सरकाघाट में दिखाई दिया, जहां कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सरकाघाट में संयुक्त कार्यालय स्थित लाइसेंस शाखा में सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना करते दिखाई दिए.

Social distancing rule violation
सरकाघाट में सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Oct 8, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:00 PM IST

सरकाघाट: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग इससे बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ सरकाघाट में दिखाई दिया, जहां कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सरकाघाट में संयुक्त कार्यालय स्थित लाइसेंस शाखा में सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना करते दिखाई दिए.

दरअसल, 8 अक्टूबर को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व 9 को वाहन पासिंग के लिए बुधवार को टोकन लेने के लिए संयुक्त कार्यालय स्थित लाइसेंस शाखा में कुल 160 लोग बुलाए गए थे, लेकिन यहां 500 से अधिक लोग सुबह 8 बजे से ही लाइनों में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करते लगे, जबकि कार्यालय खुलने का समय 10 बजे का निर्धारित है.

सरकाघाट में सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां

टोकन लेने पहुंचे राजकुमार, अक्षय कुमार, विनोद कुमार, मीना देवी आदि ने बताया कि सुबह आठ बजे से यहां पर हैं, लेकिन 11 बजने के बाद भी टोकन नहीं मिला है. यहां कोई व्यवस्था नहीं है और भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

वहीं, एडवोकेट देशराज, मनोज जम्वाल, मनीष कंवर, भूप सिंह और बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत बन्याल ने भीड़ के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और सही व्यवस्था करने की मांग की है. ऐसा न करने पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

वीडियो

उधर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने लिए टोकन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के आदेश दिए गए. इसके बाद आधे घंटे में टोकन लेने आए सभी लोगो को टोकन दे दिए गए. वहीं, ट्रायल के टोकन लेने आए ज्यादा लोगों की वजह से 14 अक्टूबर को भी वाहन ट्रायल रखा गया है. इसके लिए 200 लोगों को और टोकन दे दिए हैं, ताकि लोगों परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों को नहीं मिला लाभ, दो साल से लोग सरकार से लगा रहे गुहार

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details