सराज: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. वहीं, मंडी जिले की सराज की पहाड़ियां भी वीरवार को बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. मंडी जिले के बड़ा देव कमरूनाग और माता शिकारी मंदिर में बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटक और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. (Snowfall in Shikari Mata) (Snowfall in Bada Dev Kamrunag Temple) (Snowfall in Seraj)
उपमंडल थुनाग की ऊंची चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. वीरवार को समूचे सराज में धूप और बादल की आंख मिचौनी का दौर चलता रहा. दोपहर बाद सराज में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई. सराज के अधिकांश जगहों पर बारिश का दौर रात तक जारी रहा. वहीं, सराज और बड़ा देव कमरूनाग सहित सभी ऊंची चोटी पर हिमपात हुआ. समूचे सराज में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी से पारा लुढ़क गया है. जिससे समूचा सराज, जंजैहली, थुनाग, बगस्याड, जरोल, बागाचुनौगी और सराची ठंड की चपेट में आ गए हैं.
मार्च तक शिकारी माता मंदिर के कपाट बंद-सराज में बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए 29 दिसंबर से को ही जिला प्रशासन द्वारा शिकारी माता मंदिर में धारा 144 लगा दी गई थी. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को वहां जाने से सख्त मनाही की गई है. साथ ही आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, मंदिर के कपाट भी 15 नवंबर से चार माह के लिए बंद है किए गए हैं, ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके. (Section 144 in Shikari Mata Temple)