मंडी: जिला मंडी में मौसम ने करवट बदली है. इसके चलते दो दिनों से मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. साथ ही मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में वीरवार रात से बर्फबारी हो रही है. इससे जिला मंडी शीत लहर की चपेट में है. जिला के सराज, नाचन, करसोग और द्रंग विधानसभा की चोटियों पर देर रात बर्फबारी दर्ज की गई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने पर और ज्यादा बर्फबारी हो सकती है. मंडी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पराशर, कमरूनाग और शिकारी माता मंदिर में 2 से 3 फीट तक बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही सराज के ही शैटाधार, गाड़ागुशैणी, मगरूगला और भुलाह में लगभग डेढ़ फीट तक ताजा बर्फबारी हुई है.