हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बर्फबारी से बागवान हुए गदगद - द्रंग में बर्फबारी

जिला मंडी में मौसम ने करवट बदली है. इसके चलते दो दिनों से मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. साथ ही मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में वीरवार रात से बर्फबारी हो रही है. इससे जिला मंडी शीत लहर की चपेट में है.

snowfall in mandi
मंडी में बर्फबारी

By

Published : Dec 13, 2019, 2:16 PM IST

मंडी: जिला मंडी में मौसम ने करवट बदली है. इसके चलते दो दिनों से मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. साथ ही मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में वीरवार रात से बर्फबारी हो रही है. इससे जिला मंडी शीत लहर की चपेट में है. जिला के सराज, नाचन, करसोग और द्रंग विधानसभा की चोटियों पर देर रात बर्फबारी दर्ज की गई है.

सराज, नाचन, करसोग, द्रंग में ताजा बर्फबारी

उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने पर और ज्यादा बर्फबारी हो सकती है. मंडी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पराशर, कमरूनाग और शिकारी माता मंदिर में 2 से 3 फीट तक बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही सराज के ही शैटाधार, गाड़ागुशैणी, मगरूगला और भुलाह में लगभग डेढ़ फीट तक ताजा बर्फबारी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों की मानें तो अच्छी बर्फबारी से शुरुआत हुई है और आने वाले समय में यह बर्फबारी सेब के बागवानों और सब्जी उगाने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी. बता दें कि बर्फबारी के चलते बागवान गदगद हैं. वहीं, बर्फबारी ने ऊपरी इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी है.

मंडी में पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 15 से आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला, राज्यपाल करेगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details