हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सफेद चादर' से ढकी देव पराशर और कमरूनाग झील

भारी बर्फबारी से क्षेत्रों में अखबार, सब्जियां, दूध, ब्रेड की सप्लाई बंद है. हालांकि प्रशासन मार्ग बहाली में जुटा हुआ है, लेकिन खराब मौसम के चलते प्रशासन को भी राहत बचाव के कार्यों को रोकना पड़ा है.

snowfall in himachal
'सफेद चादर' से ढकी देव पराशर और कमरूनाग झील

By

Published : Dec 13, 2019, 11:53 PM IST

मंडी: जिला में दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश और बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां ऊपरी क्षेत्रों में दर्जनों सड़कें बंद पड़ी हैं. वहीं, सैकड़ों घरों की बिजली और पानी की आपूर्ति भारी बर्फबारी और बारिश के कारण बंद हो गई है.

सड़के बंद होने से रोजमर्रा के उत्पादों की सप्लाई प्रभावित हुई है. भारी बर्फबारी से क्षेत्रों में अखबार, सब्जियां, दूध, ब्रेड की सप्लाई बंद है. हालांकि प्रशासन मार्ग बहाली में जुटा हुआ है, लेकिन खराब मौसम के चलते प्रशासन को भी राहत बचाव के कार्यों को रोकना पड़ा है.

वीडियो.

वहीं, देव पराशर और कमरूनाग झील में बर्फ ने सफेद चादर ओढ़ ली है. ऊचें क्षेत्रों में प्रशासन ने पहले से ही आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है. वहीं, डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. मौसम साफ होते ही जरूरी सेवाएं समय रहते बहाल कर दी जाएंगी.

बता दें कि शिकारी में 3 फीट, भुलाह 10 इंच, जंजैहली 2 इंच, गाड़ागेशैणी 1 फीट, शैटाधार 15 इंच हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी और बारिश से सेगली-पराशर मार्ग, गाड़ागुशैणी से तफनाली घाट मार्ग, दतराड़ी से गाड़ागुशैणी मार्ग, थाची से डिडर, थाना से समलवास, जंजैहली-छतरी-मगरूगला, छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, जंजैहली-राजगढ़-बखरौट, सुरड से माहूधार, माहूधार-नलबागी, नलबागी से सलोट औन खनेटी से खूहण एवं बरोट से मियोट सड़के बंद है.

बिजली आपूर्ति प्रभावित क्षेत्रों में गाड़ागुशैणी, खोली, तपनाली, सुकेती, पाली, छावाटन, रोड़ाटन, थाटा में बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है. गोहर और थुनाग में 9 ट्रांसफार्मर ठप हैं. जबकि 12 को बहाल कर दिया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में थाची, सोमगाड़, सोमानाचणी, जांजी, सेरी, भनवास, चलोट में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details