हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SNCC की टीम को नशे के खिलाफ मिली कामयाबी, युवक से 17.88 ग्राम चिट्टा बरामद - एसएनसीसी की टीम

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा है. उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

SNCC team
SNCC की टीम को नशे के खिलाफ मिली कामयाबी

By

Published : Jan 18, 2020, 7:16 PM IST

मंडी: एसएनसीसी की टीम ने शहर के भ्यूली पुल के पास से एक व्यक्ति से 17.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया. व्यक्ति को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट धारा 21 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस थाना सदर को भेजा गया है.आरोपी की पहचान राजेंद्र(42) निवासी गांधीनगर लंकाबेकर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को भ्यूली पुल के पास एसएनसीसी के एसआई राम लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान टीम को देखकर एक व्यक्ति घबरा गया और भागने की कोशिस करने लगा. टीम ने उक्त व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. तलाशी लेते समय युवक से 17.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया .

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा है. उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम लगातार नशे के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ं:किन्नौर का पुरबनी झूला में चट्टानें गिरने से NH-5 फिर बंद, यात्री फंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details