मंडी: एसएनसीसी की टीम ने शहर के भ्यूली पुल के पास से एक व्यक्ति से 17.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया. व्यक्ति को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट धारा 21 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस थाना सदर को भेजा गया है.आरोपी की पहचान राजेंद्र(42) निवासी गांधीनगर लंकाबेकर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को भ्यूली पुल के पास एसएनसीसी के एसआई राम लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान टीम को देखकर एक व्यक्ति घबरा गया और भागने की कोशिस करने लगा. टीम ने उक्त व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. तलाशी लेते समय युवक से 17.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया .