मंडी: पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन से जुझ रहा है. इस दौरान घरों में दुबके लोग अपने आस-पास घटित होने वाली घटनाओं का भी आनंद उठा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना जिला के सुंदरनगर में भी देखने को मिली. जहां पर सांप के जोड़े का डांस देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया.
सुंदरनगर में जल विभाग कार्यालय के पास नाले में नाग और नागिन का जोड़ा एक घंटे तक एक दूसरे के साथ लिपटा रहा है. नाग-नागिन को देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ गए और लोग भी एक घंटे तक अपने घरों की छत पर खड़े रहे. वहीं, नागिन डांस करने के बाद सांपों का जोड़ा झाड़ियों में अचानक गायब हो गया.
क्यों एक दूसरे से लिपटते हैं नाग-नागिन