हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चैलचौक में 1 किलो 126 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया तस्कर, जांच में जुटी पुलिस - डीएसपी अनिल पटियाल

बल्ह पुलिस की विशेष एंटी नारकोटिक्स टीम ने चैलचौक क्षेत्र में एक व्यक्ति से 1.126 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

chailchowk charas news, चैलचौक चरस न्यूज
पकड़ी गई चरस.

By

Published : Jun 10, 2021, 8:27 PM IST

मंडी: जिला मंडी में नशे कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में बल्ह पुलिस की विशेष एंटी नारकोटिक्स टीम ने चैलचौक क्षेत्र में एक व्यक्ति से 1.126 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना की विशेष एंटी नारकोटिक्स टीम इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में चैलचौक क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. इसी दौरान मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1.126 किलोग्राम चरस बरामद की गई.

पकड़ी गई चरस.

एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इकनोमिक इन्वेस्टिगेशन भी अमल में लाई जाएगी

उन्होंने बताया कि आरोपी कुल्लू जिला के रघुनाथ मंदिर के समीप का रहने वाला है. डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ इकनोमिक इन्वेस्टिगेशन भी अमल में लाई जाएगी और चरस लाने के सोर्स का भी पता किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'चिठ्ठी बम' पर बोले सीएम जयराम, लिखने वाले को किया जाएगा तलाश, फिर की जाएगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details