मंडी: देशभर में लाखों लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली. मंडी जिला में अब तक 16 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंडी में अब तक कुल 20 हज़ार 558 मामले आए हैं. 16 हजार 101 लोग कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंडी में अभी 4213 एक्टिव मामले हैं. इनमें से भी 4 हजार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करवा रहे हैं. डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचैक अस्पताल के अलावा तीन डेडिकेटिड कोविड अस्पताल हैं. यहां कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार की बेहतरीन व्यवस्था है.
93 प्रतिशत से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हुए ठीक
इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की भी निरंतर निगरानी और फॉलोअप की अच्छी व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित रोगियों के घर जाकर, उनसे मिलकर उनकी स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही जरूरी परामर्श भी दे रहे हैं. मंडी जिला में 93 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य महकमे के साथ आयुष विभाग होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल का जिम्मा निभा रहा है.
हजारों रोगियों को मोबाइल पर दिया परामर्श
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग ने होम आईसोलेट कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. पांच उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में सभी 11 स्वास्थ्य खंडों में होम आईसोलेट मरीजों की नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी निगरानी की जा रही है. आयुष स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित रोगियों के घर जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच करने के अलावा जरूरी परामर्श देकर उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं. उन्हें आयुर्वेदिक उपायों और उपयोगी योगासनों के बारे में बता रहे हैं. इसके अलावा विभाग के कर्मियों ने अब तक 3500 रोगियों से मोबाइल पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया है.
ये भी पढ़ें:सोलन के बाजारों और अस्पतालों में दिखा कोरोना कर्फ्यू का असर, OPD में आई कमी