सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में कोरोना के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. रविवार को 16 और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 57 टीचर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतने अधिक अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और डीसी मंडी ने जांच के आदेश पारित कर दिए हैं.
बता दें कि रविवार को एक साथ 16 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. एसडीएम ने कहा कि सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. सबसे अधिक मामले भांबला के स्कूलों से आए हैं. इनमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल भांबला के आठ मामले और प्राईमरी स्कूल बस्सी भांबला से चार मामले हैं.
इन स्कूलों में सामने आए कोरोना मामले