सरकाघाट/मंडी: नगर परिषद सरकाघाट के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यहां के सात में से छह वार्डों में नए चेहरों को जीत मिली है, जबकि यहां पर जनता के द्वारा पुराने छह पार्शदों को नकार दिया है. यहां पर मात्र एक ही पुराने पार्षद पर जनता ने विश्वास दिखाया है. यहां तक कि पूर्व अध्यक्ष भी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं.
कांग्रेस बीजेपी कर रही है जीत का दावा
अब यहां पर यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि नगर परिषद पर किस पार्टी ने परचम लहराया है क्योंकि दोनों ही पार्टियां यहां पर अपने पांच-पांच पार्षद जीतने का दावा कर रही हैं. पहले से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजेश कुमार को भी जनता के द्वारा नकार दिया गया है. रविवार को घोषित किए गए चुनावी नतीजों में टटीह वार्ड से हेमराज, रामनगर अनूप कुमारी, जमसाई से बृज लाल, कलश से कश्मीर सिंह, कुनालग से मंजू देवी, रोपा कालोनी से ध्यान सिंह और डबरोग बैहड़ वार्ड से शांता देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वीयों को हराया है.
चुनाव में टटीह वार्ड से उम्मीदवार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बावा को सबसे कम वोट पड़े. यहां पर निवर्तमान अध्यक्ष संदीप वशिष्ट को मात्र 37 वोट ही पड़े. यहां पर जनता ने वोटिंग के जरिए यह बात जता दी कि कोई भी रूतबा अधिक होने से जीत दर्ज नहीं कर सकता. जनता उसी को जिताएगी जो उनके लिए कार्य करेगा. यहां पर पुराने सभी पार्षदों को नकार कर जनता ने इस बात को सिद्ध कर दिया है.
पढ़ें:शिमला: पर्यटक की गाड़ी से हुई चोरी, मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दिए पुलिस को जांच के आदेश