सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईयू) ने सुंदरनगर स्थित शुकदेव वाटिका के निकट डोडा निवासी एक युवक के स्वामित्व में 20.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसे आगामी कार्रवाई के लिए बीएसएल पुलिस थाना (BSL Police Station) के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Special Investigation Team) मुख्य आरक्षी टेक चंद के नेतृत्व में गशत पर थी. इस दौरान शुकदेव वाटिका के निकट से जा रहे एक युवक की गतिविधियां एसआईयू के पुलिस दल को संदिग्ध लगी. जिस पर उन्होंने उसे रोक कर तलाशी ली तो युवक के पास से 20.69 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.