हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुखबरी के आधार पर गश्त पर निकली मंडी पुलिस की SIU टीम, युवक से बरामद किया चिट्टा - हिमाचल में नसे की तस्करी

मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम सुंदरनगर से सलापड़ की ओर गश्त पर मौजूद थी. पुलिस मुखबरी के आधार पर चमुखा के पास चेकिंग कर रही थी. पुलिस टीम को देखकर वहां एक युवक घबरा गया. पुलिस टीम द्वारा युवक को शक के आधार पर चेक किया गया और चेकिंग के दौरान उसके पास से 0.82 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया.

SIU team of Mandi police

By

Published : Sep 5, 2019, 10:25 AM IST

मंडीः जिला के उपमंडल सुंदरनगर में पुलिस की एसआईयू (SIU) टीम ने एक 22 वर्षीय युवक के कब्जे से 0.82 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है. एसआईयू टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है.

दरअसल पूरा मामला तब सामने आया जब मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम सुंदरनगर से सलापड़ की ओर गश्त पर मौजूद थी. पुलिस मुखबरी के आधार पर चमुखा के पास चैकिंग कर रही थी. पुलिस टीम को देखकर वहां एक युवक घबरा गया.

वीडियो.

पुलिस टीम द्वारा युवक को शक के आधार पर चेक किया गया और चेकिंग के दौरान उसके पास से 0.82 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया. आरोपी की शिनाख्त हंसराज (22 वर्ष) निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है.
एसआईयू टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया की जिला मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने आरोपी हंसराज के कब्जे से 0.82 ग्राम हेरोइन प्राप्त की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details