मंडी:नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. प्रदेश में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक वॉल्वो बस में सवार 25 वर्षीय युवक से 412 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. (Youth arrested with charas in Mandi) (Drug smuggling in Mandi)
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम देर रात मुख्य आरक्षी टेकचंद के नेतृत्व में धनोटू के समीप नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस KA- 01AG-0405 चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 25 वर्षीय जमशेद के कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद की गई. जमशेद हरियाणा के जिंद जिले के कजियान मोहल्ले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Charas smuggling in Mandi)