सिराज/मंडी: कांग्रेस ने बुधवार को तहसील मुख्यालय बालीचौकी में किसानों की मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व सराज कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष टेक सिंह चौहान ने किया. इस अवसर पर सिराज कांग्रेस के नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कांग्रेस की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान तहसील मुख्यालय बालीचौकी के सामने कांग्रेस नेता चेतराम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए किसान कानून केवल किसान विरोधी हैं. इन बिलों के माध्यम से किसानों को उद्योगपतियों के हाथों लूटने के लिए छोड़ दिया जाएगा.
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन