हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस ने बालीचौकी में किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, केंद्र-राज्य को घेरा

By

Published : Feb 10, 2021, 9:20 PM IST

बालीचौकी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता चेतराम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए किसान कानून केवल किसान विरोधी हैं. बल्कि इन बिलों के माध्यम से किसानों को उद्योगपतिओं के हाथों लूटने के लिए छोड़ दिया जाएगा.

Congress protest siraj mandi
सराज कांग्रेस ने बालीचौकी में किसानों की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सिराज/मंडी: कांग्रेस ने बुधवार को तहसील मुख्यालय बालीचौकी में किसानों की मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व सराज कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष टेक सिंह चौहान ने किया. इस अवसर पर सिराज कांग्रेस के नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

कांग्रेस की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान तहसील मुख्यालय बालीचौकी के सामने कांग्रेस नेता चेतराम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए किसान कानून केवल किसान विरोधी हैं. इन बिलों के माध्यम से किसानों को उद्योगपतियों के हाथों लूटने के लिए छोड़ दिया जाएगा.

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

चेतराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से नए किसान कानून को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. इससे पूर्व मंडल कांग्रेस की एक बैठक बालीचौकी के पास नलोन में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता सिराज मण्डल कांग्रेस के अध्यक्ष टेक सिंह चौहान ने की. टेक सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आग्रह करते हुए आने वाले समय मे जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का भी आश्वासन दिया.

पढ़ें:रिकांगपिओ में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में निकाली रैली, केंद्र पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details