मंडी:बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी मंडी की बेटी शिवरंजनी सिंह उर्फ शिवी ने 'चल पहाड़ों में चल गाना' (song on Himachali culture ) हिंदी में गाकर देवभूमि हिमाचल के संस्कृति (culture of himachal) को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया है. शिवरंजनी (Playback Singer Shivranjani Singh) के पिता शक्ति सिंह ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. वहीं, इस दौरान शिवरंजनी भी मुंबई से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़ीं.
इस दौरान शिवरंजनी ने बताया कि 'चल पहाड़ों में चल गाना' गाने में अभिनय, गायन, लेखन व निर्देशन भी खुद ही किया है. उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, शिमला सहित अन्य स्थानों पर (Singer Shivranjani Singh composed a song) की गई है. शिवरंजनी ने बताया कि एक प्रोडक्शन हाउस के साथ भी उन्हें काम करने का मौका मिला है और 11 फरवरी को उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है. वहीं, शिवरंजनी के पिता शक्ति सिंह ने बताया कि शिवरंजनी ने बागी 2, ड्राइव, बहन होगी तेरी, हेट स्टोरी 3 क्या कूल है हम 3 आदि बॉलीवुड की हिट फिल्मों में गाना गाया है.
वहीं, शिवरंजनी इसके अलावा कई अन्य प्रसिद्ध वीडियो एलबम में भी गाना गा चुकी हैं. शक्ति सिंह ने बताया कि शिवरंजनी बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और सेक्रेट गेम, वेब सीरीज के लिए भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.