हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की संस्कृति को दुनिया से रूबरू कराने जा रहीं सिंगर शिवरंजनी, जल्द ही इस गाने में आएंगी नजर

बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्मों में गाना गा चुकी मंडी की शिवरंजनी सिंह उर्फ शिवी (Playback Singer Shivranjani Singh) जल्द ही एक नए हिंदी गाना में नजर आने वाली हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि हिमाचल की संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के मकसद से तैयार इस गाने में शिवरंजनी ने खुद ही अभिनय, गायन, लेखन व निर्देशन भी किया है.

Playback Singer Shivranjani Singh
शिवरंजनी सिंह

By

Published : Feb 1, 2022, 5:33 PM IST

मंडी:बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी मंडी की बेटी शिवरंजनी सिंह उर्फ शिवी ने 'चल पहाड़ों में चल गाना' (song on Himachali culture ) हिंदी में गाकर देवभूमि हिमाचल के संस्कृति (culture of himachal) को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया है. शिवरंजनी (Playback Singer Shivranjani Singh) के पिता शक्ति सिंह ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. वहीं, इस दौरान शिवरंजनी भी मुंबई से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़ीं.

इस दौरान शिवरंजनी ने बताया कि 'चल पहाड़ों में चल गाना' गाने में अभिनय, गायन, लेखन व निर्देशन भी खुद ही किया है. उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, शिमला सहित अन्य स्थानों पर (Singer Shivranjani Singh composed a song) की गई है. शिवरंजनी ने बताया कि एक प्रोडक्शन हाउस के साथ भी उन्हें काम करने का मौका मिला है और 11 फरवरी को उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है. वहीं, शिवरंजनी के पिता शक्ति सिंह ने बताया कि शिवरंजनी ने बागी 2, ड्राइव, बहन होगी तेरी, हेट स्टोरी 3 क्या कूल है हम 3 आदि बॉलीवुड की हिट फिल्मों में गाना गाया है.

शिवरंजनी सिंह.

वहीं, शिवरंजनी इसके अलावा कई अन्य प्रसिद्ध वीडियो एलबम में भी गाना गा चुकी हैं. शक्ति सिंह ने बताया कि शिवरंजनी बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और सेक्रेट गेम, वेब सीरीज के लिए भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.

बता दें कि शिवरंजनी सिंह मंडी शहर के भगवाहन मोहल्ला के रहने वाली हैं, उनके पिता पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं और इस समय बीसीसीआई में मैच रेफरी हैं. शिवरंजनी को बचपन से ही गाने का शौक था और 2008 में आयोजित हुई हन्ना मोंटाना प्रतियोगिता में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें:Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से हिमाचल को क्या-क्या मिला?

ये भी पढ़ें:शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू, कहां और कब लगाएं टीका...जानें यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details