मंडी: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के पीओएस एजेंटों द्वारा झूठे पतों और एक ही आईडी पर कई नंबरों का उपयोग कर फर्जी मोबाइल सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं. स्टेट सीआईडी की जांच में प्रदेश में इस प्रकार के कुल 970 मामले पाए गए हैं. इसमें स्टेट सीआईडी ने मंडी जिले के 69 पीओएस (POS) पॉइंट ऑफ सेल एजेंटों के खिलाफ एसपी मंडी को शिकायत भेजी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी जिला पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड में अभी तक विभिन्न पुलिस थानों में 8 एफआईआर भी दर्ज की हैं. जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मोबाइल फोन कंपनियों ने उनके पीओएस एजेंटों द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने की सूचना स्टेट सीआईडी को दी गई थी. इस पर प्रदेश सीआईडी ने जांच में इस प्रकार के 970 मामले पाए गए हैं. मंडी जिले के 69 पीओएस एजेंटों के खिलाफ एसपी मंडी को शिकायत भेजी गई है. वहीं, मंडी जिला पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड को लेकर अभी तक विभिन्न पुलिस थानों में 8 एफआईआर भी दर्ज किए हैं.