हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजारों में छाया सन्नाटा, प्रसाशन लोगों को कर रहा जागरूक - corona virus

मंडी में मेडिकल स्टोर वाले लोगों को कोरोना से बचने के लिए लगातर जागरूक कर रहे. वहीं, प्रसाशन द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही

corona virus
कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजारों में छाया सन्नाटा

By

Published : Mar 21, 2020, 3:55 PM IST

मंडी: दुनिया भर सहित भारत में कोरोना वायरस के दिनों दिन बढ़ते मामलों का असर अब हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में भी देखने को मिल रहा है. शहर के पुराना बाजार, भोजपुर बाजार, ललित नगर सहित अन्य जगहों से भीड़ गायब हो गई है.

कोरोना के खौफ से लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग इस महामारी से बचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, शहर में मास्क और सेनिटाइजर की भारी किल्लत है.

वीडियो.

मेडिकल स्टोर वाले लोगों को कोरोना से बचने के लिए लगातर जागरूक कर रहे. वहीं, प्रसाशन द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने बताया की कोरोना के चलते लोगों को शहर से लेकर गांव-गांव तक वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर जागरूक किया जा रहा है.

एसडीएम राहुल चौहान ने कहा की मास्क की भारी कमी पाई जा रही है. मास्क बद्दी से मंगवाए जा रहे जल्द इस कमी को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील की गई है. इसे कामयाब बनाने के लिए सरकार और प्रसाशन का सहयोग करें ताकि इस वायरस को खत्म किया जा सके.

ये भी पढे़ं: मंडी में विदेशों से लौटें 65 लोग, सभी को होम क्वांरटाइन में रहने की हिदायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details