हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बालीचौकी की अनदेखी पर लोगों ने जताई नाराजगी, इस दिन विशाल जुलूस निकालकर शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान - Mandi latest news

बालीचौकी में तहसील के तहत आने वाली 2 दर्जन पंचायतों के लोगों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलेराम, कशल पंचायत के उपप्रधान धर्मदास व सोमगाड़ के पूर्व उपप्रधान दलीप राणा की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. संतराम ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान की समाप्ति पर इन तीन मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जाएगा.

पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम
फोटो

By

Published : Mar 2, 2021, 9:04 PM IST

सराज/मंडीःसराज में एकतरफा विकास को लेकर अब बालीचौकी में लोगों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को बालीचौकी मे तहसील के तहत आने वाली 2 दर्जन पंचायतों के लोगों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलेराम, कशल पंचायत के उपप्रधान धर्मदास व सोमगाड़ के पूर्व उपप्रधान दलीप राणा की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. बैठक में मौजूद लोगों ने वर्तमान सरकार की ओर से सराज हल्के की बालीचौकी तहसील में विकास कार्यों को लेकर बरते जा रहे भेदभाव को लेकर चिंता जाहिर की गई.

बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनावों में बालीचौकी के लोगों ने भी खुल कर मुख्यमंत्री को वोट दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में संस्थागत विकास को लेकर लगातार भेदभाव किया जा रहा है. संतराम ने कहा कि विकास में भेदभाव के चलते 23 मार्च से बालीचौकी तहसील के गांवों में पदयात्रा कर बालीचौकी में एसडीएम कार्यालय, पॉलिटेक्निक कालेज व सिविल अस्पताल की स्थापना को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा. इस दिन भारी संख्या में जुलूस निकालने का भी कार्यक्रम है.

तीन मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

संतराम ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान की समाप्ति पर इन तीन मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जाएगा. बालीचौकी में आयोजित बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर गौर नहीं करते है तो शुरुआती दौर के प्रदर्शन के उपरांत अंत मे विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा. बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-जाहू में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एकजुट हुआ सरकाघाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details