सुंदरनगर: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व नेरचौक अस्पताल में ओपीडी शुरू करने के लिए दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग और अन्य संगठनो ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है. दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के संयोजक और पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन करने के बाद मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया.
बता दें कि कोविड-19 के संकट के बीच नेरचौक मेडिकल कॉलेज को समर्पित कोविड अस्पताल बनाया गया है और यहां इमरजेंसी और फ्लू ओपीडी को छोड़कार बाकी सारी ओपीडी पिछले करीब तीन माह से बंद पड़ी हैं. मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ़ साल पहले अस्पताल का शुभारंभ हुआ है और पहले एक साल के दौरान इस अस्पताल में करीब तीन लाख लोग अपना इलाज करवाने पहुंचे.