करसोग :लॉकडाउन-4 में दुकानें खोलने का समय अब एक घंटा और बढ़ा दिया गया. अब दुकानदार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे. लोगों को भी सामान खरीदने के लिए इसी समय कर्फ्यू में ढील दी गई है. लॉकडाउन 3 में दुकानें खुलने का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक का था. ऐसे में कारोबारियों को दुकानें खोलने का एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है.
कम लोग नजर आ रहे
लॉकडाउन-4 में शर्तों के साथ सैलून खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कोरोना के खौफ और परिवहन सुविधा न होने से सैलून में अभी बहुत कम लोग ही आ रहे हैं. लॉकडाउन 4 अभी 31 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान लोगों को पहले की ही तरह से सरकार के आदेशों का पालन करना पड़ेगा. कोई भी व्यक्ति नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन के मुताबिक जैसे ही सरकार की कोई भी नई गाइडलाइन आएगी जानकारी दी जाएगी.
नाकों पर सख्तीनाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा है. पुलिस दिन रात नाकों पर जांच कर रही है. बाहरी राज्य सहित अन्य जिलों से आने वाले लोगों की पूरी छानबीन की जा रही हैं. रेड जोन से आने वाले लोगों को पूछताछ के बाद संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा वहीं अन्य लोगों को थर्मल जांच के बाद पूरा रिकार्ड दर्ज करने के बाद ही आगे छोड़ा जा रहा है. करसोग के विभिन्न क्षेत्रों तत्तापानी, सनारली पांगणा व केलोधार में पुलिस के नाके लगे हैं. इन सभी नाकों पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.
नियमों का पालन करना होगा
डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि लॉकडाउन 3 में दुकाने खोलने का समय 9 से 4 बजे तक का था, इसे बढ़ाकर अब 9 से 5 बजे तक किया गया. उन्होंने कहा कि लोग जिस तरह लॉकडाउन 3 में नियमों की पालना कर रहे थे ,लॉकडाउन 4 में भी उसी तरह से नियमों की पालना करनी होगी. आगे जो भी सरकार की नई गाइडलाइन जारी होगी उस बारे में बताया जाएगा.