हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी में वाल्मीकी के संदेशों का प्रचार, प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली शोभा यात्रा - Shobha Yatra in mandi

मंडी में महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव दिवस की पूर्व संध्या पर छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर शोभा यात्रा ने शहर की परिक्रमा की और वाल्मीकि का संदेश जन जन तक पहुंचाया.

Shobha Yatra on valmiki Jayanti in mandi

By

Published : Oct 13, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 5:57 PM IST

मंडी: रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव दिवस की पूर्व संध्या पर छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा ने शहर की परिक्रमा की और वाल्मीकि का संदेश जन जन तक पहुंचाया. शोभा यात्रा में हर वर्ग के लोग शरीक हुए और कीर्तन मंडली में भगवान की महिमा का गुणगान किया.

वाल्मीकि प्रकटोत्सव अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में वाल्मीकि आश्रम समेत अन्य भव्य झांकियां निकाली गई. वाल्मीकि प्रकटोत्सव अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में वाल्मीकि आश्रम समेत अन्य भव्य झांकियां निकाली गई। इस शोभा यात्रा में क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए. झांकियों के माध्यम से वाल्मीकि के जीवन व उनके किए गए कार्यों को दर्शाने का प्रयास किया गया.

मंडी शहर में निकाली गई शोभायात्रा.

वाल्मीकि समाज सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अंकुश घोष ने बताया कि वाल्मीकि प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर झांकी निकाली गई. उन्होंने बताया कि आज सभी को भगवान वाल्मीकि ऋषि के बताए मांर्गों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि उनके बताए मांर्गों पर चलकर स्वच्छ समाज की परिकल्पना की जा सकती है.

बता दें कि मंडी शहर में हर वर्ष वाल्मीकि प्रकटोत्सव अवसर पर झांकियां निकाली जाती है. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह सिलसिला साल दर साल चलता जा रहा है, जिसे आज भी बखूभी निभाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details