मंडी: रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव दिवस की पूर्व संध्या पर छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा ने शहर की परिक्रमा की और वाल्मीकि का संदेश जन जन तक पहुंचाया. शोभा यात्रा में हर वर्ग के लोग शरीक हुए और कीर्तन मंडली में भगवान की महिमा का गुणगान किया.
वाल्मीकि प्रकटोत्सव अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में वाल्मीकि आश्रम समेत अन्य भव्य झांकियां निकाली गई. वाल्मीकि प्रकटोत्सव अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में वाल्मीकि आश्रम समेत अन्य भव्य झांकियां निकाली गई। इस शोभा यात्रा में क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए. झांकियों के माध्यम से वाल्मीकि के जीवन व उनके किए गए कार्यों को दर्शाने का प्रयास किया गया.