शिवरात्रि महोत्सव में 1 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 7 सेक्टर में बांटा शहर - पुलिस प्रशासन
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में एक हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस प्रशासन ने शहर को सात सेक्टर में बांट कर सुरक्षा में जवानों को तैनात कर दिया है. इसमें 733 पुलिस के जवान और 242 गृह रक्षा के जवान शामिल हैं.
मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में एक हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस प्रशासन ने शहर को सात सेक्टर में बांट कर सुरक्षा में जवानों को तैनात कर दिया है. इसमें 733 पुलिस के जवान और 242 गृह रक्षा के जवान शामिल हैं. शिवरात्रि मेले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. समूचे मेला स्थल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर पुलिस प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी. पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने रविवार को पड्डल मैदान में सभी पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि शिवरात्रि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात सेक्टर पड्डल, देवता मेला स्थल, शहर, शहर के प्रवेश द्वार, हाईवे, सांस्कृतिक संध्या आयोजन स्थल व जलेब बनाए गए हैं. सभी सेक्टर में सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई है.