हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव में 1 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 7 सेक्टर में बांटा शहर - पुलिस प्रशासन

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में एक हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस प्रशासन ने शहर को सात सेक्टर में बांट कर सुरक्षा में जवानों को तैनात कर दिया है. इसमें 733 पुलिस के जवान और 242 गृह रक्षा के जवान शामिल हैं.

shivratri fest

By

Published : Mar 4, 2019, 4:40 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में एक हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस प्रशासन ने शहर को सात सेक्टर में बांट कर सुरक्षा में जवानों को तैनात कर दिया है. इसमें 733 पुलिस के जवान और 242 गृह रक्षा के जवान शामिल हैं. शिवरात्रि मेले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. समूचे मेला स्थल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर पुलिस प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी. पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने रविवार को पड्डल मैदान में सभी पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि शिवरात्रि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात सेक्टर पड्डल, देवता मेला स्थल, शहर, शहर के प्रवेश द्वार, हाईवे, सांस्कृतिक संध्या आयोजन स्थल व जलेब बनाए गए हैं. सभी सेक्टर में सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई है.

shivratri fest
जिला पुलिस के कुछ कर्मचारी सादे कपड़ों में पूरे शहर और मेला परिसर में घूमते हुए हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. मेला स्थल पर इसके आस पास के क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शिवरात्रि मेले में किसी प्रकार की सहायता के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पुलिस प्रशासन ने शिवरात्रि मेले में निकलने वाली तीन जलेब के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. जिस दिन शहर में जलेब निकलेगी उस दौरान दोपहर बारह बजे से पांच बजे तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी.सरकाघाट से जेल रोड की ओर आने वाले वाहन वाया तल्याहड़ होकर जाएंगे. टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड व पुलिस लाइन के बाहर टैक्सियां उस दौरान नहीं खड़ी होगी. पुराना बस स्टैंड, रामनगर व विक्टोरिया पुल की ओर एकतरफा यातायात रहेगा. रिवालसर की ओर जाने वाले वाहन सेरीमंच होकर नहीं जाएंगे. शिवरात्रि मेले में हजारों लोग शिरकत करे हैं. इस दौरान शहर में यातायात की व्यवस्था बहाल करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती रहती है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने नया बस स्टैंड की छत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल व कन्या, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ब्यास सदन, भीमाकाली मंदिर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है. वीआईपी लोगों के लिए जिमखाना क्लब में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details