मंडी: जिला मंडी का अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव इस बार अलग रंग में नजर आएगा. इस साल शिवरात्रि महोत्सव की थीम हिमाचल की 5 दशकों की स्वर्णिम यात्रा पर आधारित होगी. साल 2020 हिमाचल की पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती का वर्ष है, इसी को ध्यान में रखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि हिमाचल ने 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त किया था. हाल ही में 25 जनवरी 2020 को प्रदेश ने अपना 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला के झंडूता में राज्य स्तरीय समारोह में स्वर्ण जयंती पट्टिका का अनावरण भी किया था.
उपायुक्त मंडी एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस साल 22 से 28 फरवरी तक मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हिमाचल की 50 वर्षों की सभी क्षेत्रों की अभूतपूर्व विकास यात्रा को दर्शाया जाएगा. इसे लेकर अन्य आयोजनों के अलावा एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. डीसी मंडी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.