मंडी:छोटी काशी मंडी में 19 से 25 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी के चलते अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ मठ मंदिर में बाबा भूतनाथ के श्रृंगार की रस्में विधिवत रूप से निभाई जा रही हैं. सोमवार को बाबा भूतनाथ का तारकेश्वर महादेव के रूप में श्रृंगार किया गया.
शिवरात्रि महोत्सव का आगाज: बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार की रस्मों के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. शिवरात्रि तक हर रोज बाबा भूतनाथ का अलग-अलग रूपों का श्रृंगार किया जाएगा. उसके बाद मंडी में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा. 7 दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सैकड़ों देवी -देवता मंडी जनपद पहुंचेंगे.
300 साल पुराना मंदिर: बाबा भूतनाथ मठ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि तारकेश्वर महादेव करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है. मंदिर 300 साल पुराना और तत्कालीन राजा भारमल ने यह मंदिर बनवाया था. भगवान बोलेनाथ राजा भारमल के सपने में आए थे और उन्हें तारकेश्वर में मंदिर बनाने का निर्देश दिया गया था.