हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि के दौरान कूड़ा फेंका तो नगर परिषद करेगी कार्रवाई, 3 बार होगी मेला स्थल पर सफाई - mandi news

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मेला स्थल सहित पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाएगा. मेले में हर अस्थाई दुकान के बाहर डस्टबीन रखा जाएगा और रोजाना मेला स्थल की चार से पांच बार सफाई करवाई जाएगी. वहीं, मंडी शहर के सभी शौचालयों को दिन में तीन बार साफ किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को बेहतरीन शौचालय सुविधा मिल सके.

Shivratri fair committee meeting in mandi, शिवरात्रि के दौरान कूड़ा फेंका तो नगर परिषद करेगी कार्रवाई
शिवरात्रि के दौरान कूड़ा फेंका तो नगर परिषद करेगी कार्रवाई

By

Published : Feb 12, 2020, 4:59 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी शहर में कूड़ा फैलाने वालों पर नगर परिषद सख्त कार्रवाई अम्ल में लाएगी. यह निर्णय शिवरात्रि मेला समिति की सफाई उप-समिति ने बुधवार को बैठक में लिया. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने की.

शिवरात्रि के दौरान कूड़ा फेंका तो नगर परिषद करेगी कार्रवाई

जानकारी देते हुए सुमन ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के दौरान मेला स्थल सहित पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाएगा. मेले में हर अस्थाई दुकान के बाहर डस्टबीन रखा जाएगा और रोजाना मेला स्थल की चार से पांच बार सफाई करवाई जाएगी. वहीं, मंडी शहर के सभी शौचालयों को दिन में तीन बार साफ किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को बेहतरीन शौचालय सुविधा मिल सके.

मंडी शहर के सभी प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य कल से शुरू कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छ प्राकृतिक जल स्त्रोत मुहैया करवाया जा सके. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान शहर में कूड़ा कचरा फैलाने वालों पर नगर परिषद विशेष नजर रखेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अम्ल में लाई जाएगी.

वीडियो.

सुमन ठाकुर ने लोगों से भी आह्वान किया है कि यदि कोई खुले में कूड़ा फैंकता हुआ नजर आता है तो इसकी जानकारी नगर परिषद को दें. वहीं, उन्होंने लोगों से महोत्सव के दौरान शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग देने की अपील भी की है. बता दें कि 22 से 28 फरवरी तक मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं.

ये भी पढ़ें-तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में लेंगे शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details