करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में शिवरात्रि के महापर्व पर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला. शिव भक्तों की सुबह से ही मन्दिरों में भीड़ लग रही है. सुख समृद्धि की कामना के लिए शिव भक्तों ने दूध और बेलपत्र चढ़ा कर शिवलिंग का अभिषेक किया.
करसोग उपमंडल के तहत प्रसिद्ध ममलेशवर महोदव, ममेल सहित अशणी मन्दिर, पचवक्र मंदिर, अल्याड़, ,शिव धाम देहरी और ईमला विमला स्थित शिव मंदिर में भक्तों ने नतमस्तक होकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मंदिरों में भक्तों ने प्रसाद के तौर पर घोटा भी ग्रहण किया. इसके अतिरिक्त भक्तों ने शिवलिंग को फलों का भी भोग लगाया.
करसोग के सभी शिवालयों में शुक्रवार सुबह से ही शिवमंदिर जयकारों से गूंज रहे थे. करसोग के ममेल में स्थित ममलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ रही. मन्दिर प्रांगण से सड़क तक भक्तों की लंबी कतारें लगी थी. भक्त लंबी-लंबी कतारें बनाकर शिवलिंग का अभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
स्थानीय निवासी वनिता शर्मा का कहना है कि करसोग में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. उनका कहना है कि प्रसिद्ध मंदिर ममलेश्वर महादेव सहित सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि विशेष: छोटी काशी मंडी में माधव राय मंदिर से भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा