मंडी: छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि महोत्सव प्राचीन परंपराओं के निर्वहन के साथ मनाया गया. बता दें कि मंडी शहर की शिवरात्रि विश्व भर में प्रसिद्ध है और यहां दशकों से इस पर्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पहले राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और उपरांत इसके लघु जलेब (शोभायात्रा) में भाग लिया. यह जलेब राज माधव राय मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई. जिसमें जिला भर से आए देवी-देवताओं, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने भाग लिया.
इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप और वाद्य यंत्रों की धूनों से पूरा मंडी शहर गुंजायमान हो गया. बाबा भूतनाथ मंदिर में डीसी मंडी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में जाकर भी पूजा अर्चना की और मंडी जिला के सुख समृद्धि की कामना की.