मंडीः पिछले 1 माह से बाबा भूतनाथ मंदिर में घृत मंडल श्रृंगार की रस्में रस्म निभाई जा रही थी. पूरे महीने तक बाबा भूतनाथ का हर दिन अलग-अलग रूपों में माखन लेप के साथ श्रृंगार किया गया. 10 मार्च की मध्य रात्रि को यह रस्में पूरी हो गई. 11 मार्च यानी आज शिवरात्रि महोत्सव के दिन बाबा भूतनाथ अपने भक्तों को वास्तविक रूप में दर्शन दे रहे हैं.
बाबा भूतनाथ मठ मंदिर महंत देवानंद सरस्वती ने दी जानकारी
बाबा भूतनाथ मठ मंदिर महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के दिन श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर में शिव भक्त बाबा भूतनाथ के दर्शन करने के लिए सुबह से पहुंच रहे हैं. महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि मंदिरों में कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है. भक्तों के मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक सभी इंतजाम किए गए हैं.
मंदिरों में देखने को मिला कोरोना का असर वहीं इस बार जिला के मंदिरों में कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. हर वर्ष शिवरात्रि वाले दिन मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार यह कतारें छोटी हो गई है.
ये भी पढ़े-बिलासपुर: लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिवरात्रि पर्व की धूम