हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक भावनाएं आहत: शरारती तत्वों ने मंडी के ब्राधीवीर में फेंकी शिवलिंग और नंदी की मूर्ति, लोगों में रोष - mandi latest news

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति द्वारा ब्राधीवीर झमाड़ बाग में पीपल टियाले पर विधिवत प्रतिष्ठित गया. जिसका वीडियो वहां आसपास में लगे कैमरों में कैद हो गया है. लोगों ने आरोपी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. (Shivling and Nandi Idol thrown in bradhiveer of Mandi)

Shivling and Nandi Idol thrown in bradhiveer of Mandi.
शरारती तत्वों ने मंडी के ब्राधीवीर में फेंका शिवलिंग और नंदी.

By

Published : Feb 5, 2023, 3:45 PM IST

मंडी के ब्राधीवीर में शिवलिंग और नंदी की मूर्ति फेंकते हुए व्यक्ति.

मंडी:हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है. मंडी सुंदरनगर मार्ग पर मंडी से तीन किलोमीटर दूर ब्राधीवीर झमाड़ बाग में पीपल टियाले पर विधिवत प्रतिष्ठित करके स्थापित की गई मूर्तियों को शुक्रवार आधी रात को एक शरारती व्यक्ति द्वारा उठाकर सुकेती खड्ड की ओर खाई में फेंक दिया है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच भी शुरू कर दी.

स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह भारद्वाज ने बताया कि कुछ ही समय पहले नेशनल हाईवे के किनारे प्राचीन पीपल टियाले पर एक शिवलिंग व नंदी की स्थापना की गई थी. इन मूर्तियों को मध्य प्रदेश से लाया गया था, जिसकी लोगों के सहयोग से तीन विद्वान पंडितों ने पूजा पाठ कर विधिवत स्थापना की. स्थानीय लोग यहां पर रोजाना पूजा पाठ और जल आदि अर्पित करते हैं. बीती रात एक व्यक्ति ने इन मूर्तियों को उठाकर सुकेती खड्ड की ओर ढांक में फेंक दिया.

शिवलिंग और नंदी की ये मूर्तियां मध्य प्रदेश से लाई गई थीं जो खंडित हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना- इसका पता जब सुबह चला तो पुलिस थाना सदर को सूचित किया गया. स्थानीय होटल कारोबारियों व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में इस वारदात की रिकॉर्डिंग हुई है. जिसके अनुसार यह वारदात रात को 2 बजकर 16 मिनट के आसपास अंजाम दी गई है. वीडियो में एक व्यक्ति पहले दाएं बाएं झांकता है कि उसे कोई देख तो नहीं रहा है और जब उसे लगा कि कोई आसपास नहीं है तो वह आराम से जाता है और पीपल के नीचे स्थापित मूर्तियों को उठाकर सीधे खड्ड की तरफ फेंक देता है.

मंडी के ब्राधीवीर में धार्मिक भावनाएं आहत.

लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग- लोगों का आरोप है कि यह सब आस्था को चोट पहुंचाने के इरादे से किया गया है. धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वालों को दबोचा जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. लोगों के अनुसार अब यह मूर्तियां खंडित हो गई हैं. जिनकी अब धार्मिक मान्यता के अनुसार पूजा भी नहीं की जा सकती है. लोगों ने बताया कि इससे पहले इस इलाके में रसोई गैस सिलेंडर, कार के टायरों आदि की चोरियां भी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि यहां पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वालों को पकड़ा जाए.

ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राधा कृष्ण मंदिर में नवाया शीश, बाबा बाल जी महाराज का लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details