हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति बालीचौकी के पहले अध्यक्ष बने शेर सिंह , प्रेमदास को उपाध्यक्ष की कमान - latest news of himachal

द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर की मौजूदगी में पंचायत समिति बालीचौकी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हआ. यहां शेर सिंह ठाकुर को अध्यक्ष व प्रेम दास को उपाध्यक्ष बनाया गया.पंचायत समिति हॉल बालीचौकी में एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने शेर सिंह ठाकुर के सर्व सहमति से अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.

chairman-of-panchayat-samiti-
पंचायत समिति बालीचौकी

By

Published : Jan 30, 2021, 8:25 PM IST

बालीचौकी/मंडीः सराज भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर पंचायत समिति बालीचौकी के पहले अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किये गए हैं. पंचायत समिति हॉल बालीचौकी में एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने शेर सिंह ठाकुर के सर्व सहमति से अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. इस अवसर पर सराज व दरंग हल्के के सभी 19 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

जीत के साथ ही तय थी ताजपोशी

पंचायत समिति बालीचौकी के नव निर्वाचित अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर पंचायत समिति नलवागी वार्ड से सबसे ज्यादा मतों से सदस्य चुने गए हैं. उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का करीबी भी माना जाता है. जानकारी के अनुसार इस पद पर उनकी ताजपोशी उनकी जीत के साथ ही तय मानी जा रही थी.

दूसरी ओर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष पद पर झिड़ी वार्ड से अनुसूचित जाति के प्रेम दास की ताजपोशी की गई है. प्रेमदास को विधायक जवाहर ठाकुर का खासमखास माना जाता है. हालांकि इस पद पर नगवाई वार्ड से जीते नरेश कुमार व औट वार्ड से जीते बलदेव कुमार भी अपनी दावेदारी जता रहे थे. लेकिन जवाहर ठाकुर की पसंद पर प्रेमदास को बालीचौकी पंचायत समिति का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

सड़क पर जुलूस निकाल जताई खुशी

पंचायत समिति बालीचौकी के नए अध्यक्ष के चुनाव के उपरांत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाजार की मुख्य सड़क पर जुलूस भी निकाल. इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जम कर नृत्य भी किया.

50 पंचायतों के पुनर्गठन के बाद अस्तित्व में बालीचौकी पंचायत समिति

पंचायत समिति बालीचौकी सराज व दरंग की 50 पंचायतो के पुनर्गठन के बाद अस्तित्व में आई है. इससे पूर्व बालीचौकी की पंचायतें विकास खण्ड सराज, जंजैहली व दरंग की पंचायतें मंडी सदर विकास खण्ड के तहत आती थी. 2 वर्ष पूर्व बालीचौकी के नए विकास खण्ड का सृजन करने के उपरांत अब नए सिरे से विकास खण्ड की नई पंचायत समिति अस्तित्व में आई है.

ये भी पढ़ें-'दिल्ली की तरह हिमाचल में होगा विकास, AAP पार्टी प्रदेश की 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details