मंडी:हाल ही में नगर परिषद से नगर निगम बने मंडी टाउन को 20 साल पहले सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा गया था. सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग ने मंडी टाउन एरिया व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एरिया में पांच हजार सीवरेज कनेक्शन लगाए हैं.
मंडी शहर से निकलने वाले सीवरेज को विभिन्न चैंबरों के माध्यम से सीवरेज लाइन से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाया जाता है. लैब टेक्नीशियन उमेश भारद्वाज ने बताया कि सीवरेज पानी के ट्रीट होने के बाद ही इसे नदी में डाला जाता है.
पानी को नदी के रास्ते डालने से पहले ट्रीटेड वॉटर की गुणवत्ता को जांचा जाता है. सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग ने पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए लैब बना रखी है. यहां पर तय मानकों के तहत ट्रीटेड पानी की रीडिंग ली जाती है. मंडी शहर में दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हैं. इनमें से एक प्लांट पधर और दूसरा जवाहर नगर में बनाया गया है.