सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में ठंड अपना कहर लगातार बरसा रही है. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण जिला मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क टूट चुका है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों पर ठंड की दोहरी मार पड़ रही है.
पिछले 2 दिन से लगातार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हो रहा है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. इससे क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुंदरनगर के निहरी, चौकी, पंडार, मुरारी देवी की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात के साथ कमरुनाग झील पूरी तरह से जम चुकी है.
वहीं, बर्फबारी के कारण लोगों को कामकाज में आने जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो के आरएम विनोद ठाकुर ने कहा कि निहरी, करला, तत्तापानी, रिकांगपिओ, रोहंडा, कमांद और करसोग रूट बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे रूट को पीडब्ल्यूडी द्वारा ठीक किया जा रहा है. जल्द ही बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.