सुंदरनगर/मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मंडी में शनिवार शाम कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 5 पुलिसकर्मी, जबकि एक व्यक्ति गोहर के कुटला और एक सरकाघाट से संबंध रखता है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शनिवार को जिला में 7 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें गोहर थाने के 5 पुलिसकर्मी, एक गोहर के कुटला गांव से 25 वर्षीय, और एक 41 वर्षीय व्यक्ति सरकाघाट से सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामलों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग नियमानुसार कार्रवाई अमल में ला रहा है.
बता दें कि जिला मंडी में अब तक कोरोना संक्रमण के 172 मामले आए हैं, जिसमें 118 एक्टिव और 43 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 2596 पहुंच चुकी है. वहीं, अभी कोरोना के एक्टिव केस 1105 हैं. वहीं, 1462 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना की वजह से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 15 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
वहीं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख पार कर चुका है. इनमें से 5 लाख 65 हजार 103 मामले अभी एक्टिव हैं, जबकि 10 लाख 94 हजार 374 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36, 511 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि के नाम से फेसबुक पर बना फर्जी अकाउंट
ये भी पढ़ें:हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान कम बरसे बदरा, अब तक 202.9 MM बारिश रिकॉर्ड