हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

750 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण की स्वर ध्वनि से गुंजायमान हुई छोटी काशी, भीमाकाली मंदिर में 7 दिवसीय कोटि रूद्र महायज्ञ का आगाज - माकाली मंदिर परिसर में जारी कोटी रूद्र महायज्ञ

विश्व शांन्ति, प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण हेतु मंडी शहर के माता भीमाकाली मंदिर परिसर में एक सप्ताह तक चलने वाले 50वां कोटि रूद्र महायज्ञ रविवार को शुरू हो गया है. मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने आज महायज्ञ में विशेष रूप से शिरकत की.

भीमाकाली मंदिर मंडी
भीमाकाली मंदिर मंडी

By

Published : Mar 12, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 4:57 PM IST

मंडी:मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान माता भीमाकाली मंदिर परिसर में जारी कोटि रूद्र महायज्ञ में शिरकत की. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने भीमाकाली मंदिर में अपना शीश भी नवाया. बता दें कि भीमाकाली मंदिर परिसर में आज रविवार से कोटि रूद्र महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 751 ब्राह्मण एक साथ मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में आहुति दे रहे हैं.

भीमाकाली मंदिर में शुरू हुआ 7 दिवसीय कोटि रूद्र महायज्ञ.

इस महायज्ञ में रोजाना 3100 रूद्र पाठ किए जा रहे हैं. इसका आयोजन आचार्य नित्यानंद सेमवाल एवं सुषमा सेमवाल धर्माथ सेवा चैरिटी ट्रस्ट देहरादून उत्तराखंड द्वारा करवाया जा रहा है. कोटि रूद्र महायज्ञ 18 मार्च तक आयोजित होगा और उस दिन पुर्णाहुति होगी. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कोटि रूद्र महायज्ञ जैसे विशाल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मंडी के लोगों के सहयोग से ही इतना बड़ा कार्यक्रम सफल होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है और इस तरह के आयोजनों से शहर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

सांसद प्रतिभा सिंह ने महायज्ञ में विशेष रूप से की शिरकत.

वहीं, कोटि रूद्र महायज्ञ के आयोजक आचार्य नित्यानंद सेमवाल ने कहा कि कोटि रूद्र महायज्ञ में शंकर भगवान के 1 करोड़ पाठ होने हैं और 751 ब्राह्मण इसे संपन्न करवाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यज्ञ का आयोजन 7 दिनों तक चलेगा और इसमें 51 वेदियां तथा 51 ही हवन कुंड होगें. आचार्य नित्यानंद सेमवाल ने कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य प्रकृति और संस्कृति को बचाना है. इस महायज्ञ को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मणों द्वारा संपन्न करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार के खिलाफ नाहन में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, कश्यप बोले- कहां गई 10 गारंटियां

Last Updated : Mar 12, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details