हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के प्राइमरी स्कूलों में दूर होंगी कमियां, 7 करोड़ की ग्रांट जारी - Grant of 7 crores

स्कूलों, बीआरसीसी, सीआरसी व टीएलएम को मिलाकर समग्र शिक्षा के तहत करीब पौने सात करोड़ की ग्रांट जारी की गई है. स्कूलों में पेश आ रही कमियों समेत इस ग्रांट से गुणवत्ता आधारित शिक्षा पर भी काम किया जाएगा

मंडी के प्राइमरी स्कूलों में दूर होंगी कमियां, 7 करोड़ की ग्रांट जारी

By

Published : Jul 23, 2019, 5:12 PM IST

मंडी: जिला के प्रारंभिक स्कूलों को समग्र शिक्षा योजना के तहत स्कूल व स्पोर्ट्स ग्रांट भेज दी गई है. स्कूलों, बीआरसीसी, सीआरसी व टीएलएम को मिलाकर समग्र शिक्षा के तहत करीब पौने सात करोड़ की ग्रांट जारी की गई है. स्कूलों में पेश आ रही कमियों समेत इस ग्रांट से गुणवत्ता आधारित शिक्षा पर भी काम किया जाएगा.

वीडियो

जिला मंडी के परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने बताया कि इस बार स्कूलों की इनरोलमेंट के आधार पर ही अनुदान जारी किया है. जिला की कुल 2450 प्रारंभिक पाठशालाओं को इनरोलमेंट के आधार पर पाठशाला अनुदान कुल 4 करोड़ 19 लाख जारी कर दी है.

ये भी पढ़े: सोलन की निमिशा ने अमेरिका में चमकाया देश का नाम, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

वहीं, 250 से अधिक इनरोलमेंट वाले 11 स्कूलों को 50 हजार रुपये के हिसाब से ग्रांट जारी की गई है. इन्हें साढ़े पांच लाख रुपये ग्रांट दी गई है, जबकि स्पोर्ट्स ग्रांट भी एनरोलमेंट के आधार पर ही दी गई.

जिला परियोजना अधिकारी व प्रधानाचार्य डाइट मंडी ने सभी संबंधित प्रभारियों व एसएमसी से आग्रह किया है कि जारी किए गए अनुदानों को चालू वित्त वर्ष में खर्च करना सुनिश्चित करें और उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च 2020 से पहले संबंधित खंड स्‍त्रोत केंद्रों के माध्‍यम से भेजना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details