करसोग/मंडी: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ग्राम पंचायतें भी सरकार के साथ दे रही हैं. विकासखंड करसोग की शैदल घैणी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने से साथ साथ गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया.
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना होने पर बिल्कुल ना घबराएं. जुकाम, बुखार, गला दर्द व खांसी जैसे लक्षण सामने आने पर घरेलू उपचार करने की जगह डॉक्टर से जांच करवाएं. समय पर इलाज शुरू होने से कोरोना को मात दी जा सकती है और वेंटिलेटर तक पहुंचने से बचा जा सकता है. इसके साथ लोगों को सरकारी आदेशों की पालना करनी चाहिए. बाजारों में उचित शारीरिक दूरी, सही तरीके से मास्क लगाना, हाथों को बार बार धोना, अति आवश्यक कार्य पर ही घरों से बाहर निकलने जैसे निर्देशों का पालन करें.
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों से सहयोग की अपील