हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में पंचायतें कर रही बेमिसाल काम, गांवों में चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन और जागरूकता अभियान

विकासखंड करसोग की शेंदल घैणी पंचायत में जनप्रतिनिधियों ने लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया. इसके साथ ही गांवों में सैनिटाइजेशन का काम भी किया गया. इस दौरान कोरोना के लक्षण दिखने पर लोगों को तुरंत डॉक्टरी जांच करवाने की सलाह दी गई.

awareness-campaign-in-sendal-gheni-panchayat
फोटो.

By

Published : May 25, 2021, 5:10 PM IST

करसोग/मंडी: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ग्राम पंचायतें भी सरकार के साथ दे रही हैं. विकासखंड करसोग की शैदल घैणी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने से साथ साथ गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया.

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना होने पर बिल्कुल ना घबराएं. जुकाम, बुखार, गला दर्द व खांसी जैसे लक्षण सामने आने पर घरेलू उपचार करने की जगह डॉक्टर से जांच करवाएं. समय पर इलाज शुरू होने से कोरोना को मात दी जा सकती है और वेंटिलेटर तक पहुंचने से बचा जा सकता है. इसके साथ लोगों को सरकारी आदेशों की पालना करनी चाहिए. बाजारों में उचित शारीरिक दूरी, सही तरीके से मास्क लगाना, हाथों को बार बार धोना, अति आवश्यक कार्य पर ही घरों से बाहर निकलने जैसे निर्देशों का पालन करें.

वीडियो

संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों से सहयोग की अपील

पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की है. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि लोगों के सहयोग से कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सकता है. इस अभियान में उप प्रधान खेम सिंह, वार्ड सदस्य रीना, गंगोत्री सहित महिला मंडल की सचिव ने भाग लिया. शेंदल घैणी पंचायत की प्रधान दीक्षा शर्मा ने बताया कि गांवों को सैनिटाइज करने के साथ साथ लोगों को भी जागरूक किया गया है.

ये भी पढ़ें: HPU में लगेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, 22 जुलाई तक अनावरण संभव

ये भी पढ़ें:कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details